नई दिल्ली/देहरादून -देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी जी ने घोषणा किए जाने के केवल बीस दिनों के भीतर जरुरी वस्तुओं पर जीअएसटी में एतिहासिक सुधार करने के फैसले ने सिद्ध कर दिया है कि प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी जी आम नागरिकों के जीवन को आसान बनाने हेतु कटिबद्ध है।
उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार लाने के सरकार के इरादे के बारे में बात की थी।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि उनके यशस्वी नेतृत्व में केवल 20 दिन में ही जीएसटी काउंसिल ने ऐतिहासिक सुधार करते हुए तमाम जरूरी वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया है या फिर काफी कम कर दिया है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन मे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के नेतृत्व मे नए जीएसटी रीजिम में अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे । क्रमशः 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि GST काउंसिल ने सामूहिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा GST दरों में कटौती और सुधारों पर सहमति व्यक्त की है, जिससे आम आदमी, किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं को लाभ होगा।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व मे हमारी सरकार देश के आम नागरिकों को सहूलियत देने एवं उनके जीवन को आसान बनाने के लिए कितना कटिबद्ध है।