**जीएसटी दरों में बदलाव आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ की दिशा में है बड़ा कदम -सीएम धामी*

National Uttarakhand

**जीएसटी दरों में बदलाव आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाओ की दिशा में है बड़ा कदम -सीएम धामी*

**जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत सीएम धामी पहुंचे राजपुर रोड,व्यापारियों और उपभोक्ताओं से किया संवाद*

देहरादून- जीएसटी दरों में बदलाव केवल टैक्स ढांचे में बदलाव नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उक्त बात राज्यव्यापी जन-जागरूकता अभियान के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही। सीएम धामी ने आज राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर “जीएसटी बचत उत्सव” कार्यक्रम के तहत स्वयं बाजार में पहुंचकर व्यापारियों, दुकानदारों और उपभोक्ताओं से सीधे संवाद कर उनकी राय जानी और उन्हें नई दरों के लाभ के प्रति जागरूक किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में व्यापक कटौती कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह फैसला करोड़ों उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों के लिए सीधी राहत लेकर आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय वास्तव में जनता के हित में क्रांतिकारी सुधार है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को कारोबार में नया उत्साह मिलेगा।लाखों परिवारों को रोज़मर्रा की ज़रूरतों पर प्रत्यक्ष आर्थिक बचत होगी।त्योहारों से पहले बाज़ारों में रौनक बढ़ेगी और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी।

मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे नई दरों का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उपभोक्ताओं तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल टैक्स ढांचे में बदलाव नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव को एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है।हर नागरिक जीएसटी स्लैब में किए गए सुधारों को समझे और उसका अधिकतम लाभ प्राप्त कर सके। यह अभियान 29 सितंबर तक पूरे राज्य में चलेगा।इसमें मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।विभिन्न स्थानों पर कैम्प, बैठकों और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को नई दरों की पूरी जानकारी दी जाएगी।

राजपुर रोड पर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दरों में कटौती का सबसे बड़ा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। त्योहारी सीजन से पहले खरीदारी की रफ्तार तेज़ होगी, जिससे व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इस मौके पर स्थानीय विधायक खजान दास, राज्य मंत्री विनय रुहेला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, व्यापारी और आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *