देहरादून- होप (HOPE) सामाजिक संस्था देहरादून,नागरिक सुरक्षा संगठन, देहरादून तथा गेटवे वेल सपाईन सेंटर (Get Well Spine ) देहरादून द्वारा एक निशुल्क भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में स्पाईन रोग विशेषज्ञ डा तेजस्वी अग्रवाल अनेक रोगों के चिकित्सकों द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध करवाई गई। साथ ही निशुल्क पैथोलॉजी के माध्यम से जांचोपरांत निशुल्क दवाई वितरण भी किया गया। 50% छूट के साथ रियायती दरों पर एम आर आई तथा एक्स रे तथा बी एम डी टेस्ट निशुल्क हड्डी की मजबूती की जांच भी की गई।
इस निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डाक्टर्स द्वारा 522 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध करवाई गई। जिसमें से हड्डी रोग विशेषज्ञ 95, स्पाइन रोग विशेषज्ञ 108, नेत्र रोग विशेषज्ञ 94 ,फिजियोथैरेपी 35 ,बाल रोग विशेषज्ञ 68 एवं फिजीशियन द्वारा 122 रोगियों की जांच कर दवा प्रदान करने के साथ ही आवश्यक परामर्श दिया गया।

शिविर के मुख्य संयोजक नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन तथा होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ. सतीश अग्रवाल ने बताया कि निस्वार्थ सेवा को समर्पित निशुल्क स्वास्थय शिविर में देहरादून के अनेक वरिष्ठ डाक्टर्स में स्पाइन रोग विशेषज्ञ डा. तेजस्वी अग्रवाल,अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. रुचित खेडा,छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. समर्थ गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डा. आभास गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अंकित शर्मा, फिजियोथरैपी विशेषज्ञ डा. शुभम कुमार द्वारा चार घंटे से भी अधिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आये रोगियों का उपचार किया गया।

शिविर में आये रोगियों को आदर्श मेडिकोज के स्वामी श्री सुशील बत्रा द्वारा सभी दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई तथा इंताज कंपनी द्वारा बी एम डी की निशुल्क जांच की गई। डा. गौतम द्वारा पैथोलॉजी की जांच उपलब्ध करवाई गई। एडवांस एम आर आई (Advance MRI) द्वारा एम्बुलेंस सेवा के साथ एम आर आई मे भी सहयोग किया गया। गेस्को लिमिटेड (GESCO Ltd. ) द्वारा स्वास्थ्य शिविर में भी सहयोग प्रदान किया गया। उत्सव कंपनी द्वारा स्काए मार्केटिंग (Sky Marketing) के सहयोग से चाय सेवा उपलब्ध करवाई गई।
शिविर में होप सामाजिक संस्था के संरक्षक पूज्य श्री श्री कृष्णागिरी जी महाराज, अध्यक्ष डा. सतीश अग्रवाल, सुशील बत्रा, योगेन्द्र अग्रवाल,अनुज गर्ग, विशाल बहादुर सिंह एडवोकेट के साथ साथ नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के सहायक उपनियंत्रक राजेश सोनकर, वरिष्ठ वार्डन नरेंद्र लूथरा, डा एस पी भट्ट, पंकज जैन, महेश गुप्ता, आर के शर्मा, योगेन्द्र चौधरी, अनिल गोयल, संजीव गुप्ता, शिवम गुप्ता, कमल अग्रवाल, श्रीमती रोशनी देवी, संजय मल्होत्रा, नीरज जिंदल, आशीष जैन, सुशील अग्रवाल जी, पोस्ट नं0-7 उत्तरी प्रभाग के सभी वार्डन तथा नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के दोनों प्रभागों के अनेक वार्डनों ने सक्रिय रूप से रोगियों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उपरोक्त जानकारी होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई