*अग्रसेन जयंती के उपलक्ष मे वृक्षारोपण कर पितरों को किया विदा,आमजन ने सराहा
देहरादून – अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्वर्ण जयंती पर आयोजित संस्था उत्तराखंड की ओर से “एक पेड़ पूर्वजों नाम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फलदार व छायादार पेड़ आम, आंवला, जामुन, पपीता , पीपल, आदि के पेड़ लगाए गए ।अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आह्वान पर एक वृक्ष पूर्वजों के नाम पर” एक अभिनव प्रयोग कर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा अपने पितरों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया।

देहरादून के टपकेश्वर मंदिर के परिसर क्षेत्र में गांधी जयंती व लाला बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा ग्लोबल वार्मिंग से विश्व का पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है। धरती का तापमान काफी बढ गया है।जिसे बचाने के लिए हमे अधिकाधिक वृक्षारोपण अपने श्राद्ध के सम्मान स्वरूप अपने पितरों के नाम पर पेड़ लगाकर राष्ट्रहित में पुण्य कार्य करना चाहिए ।
इस संक्षिप्त आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा “सांसे हो रही हैं कम,वृक्ष लगांए हम” यह बड़ा ही पुनीत राष्ट्रीय यज्ञ है । इस यज्ञ में हम सब एक पेड़ लगाकर पुण्य कार्य करें ।वृक्षारोपण के संक्षिप्त आयोजन कार्यक्रम में संयोजक डॉ ताराचंद गुप्ता ने बताया पेड़ों का संरक्षण करना हमारी संस्कृति रही है । हम पेड़ पौधों की पूजा करते हैं और इनको काटना पाप समझते हैं।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोती दीवान कहा यह राष्ट्रीय अभियान है जिसमे हम सब को बढ चढ कर भाग लेना चाहिए ।टपकेश्वर स्थित पर्यावरण विद् राजेश पंत,मुकेश कुमार शर्मा जिनको हम जुनूनी या बावला भी कहकर पुकारते हैं जो बिना किसी यश व श्रेय के निरंतर बावलों की तरह पेड़ लगाते रहते हैं। अब तक हाजारों फलदार पेड़ लगा चुके हैं । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, निमित अग्रवाल , श्रीमती सविता अग्रवाल, तनवीर सिंह, रंजन,नविता गुप्ता शालिनी अग्रवाल , कुशल कुमार जितेंद्र कुमार आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे । वृक्षारोपण समारोह के अन्त में सयोजक डा. ताराचंद गुप्ता ने सभी साथियों सहित आगुंतक जनो का आभार व्यक्त किया।

