डा अम्बेडकर माध्यमिक विद्यालय, हसूपुरा, रेंढर में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी और वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न : प्रबंधक रामशरण जाटव ने जीवन में वृक्ष के महत्व पर डाला प्रकाश

National Uttar Pradesh Uttarakhand

उरई (जालौन)। जिले के नदीगांव ब्लॉक अंतर्गत हसूपुरा (रेंढर) स्थित डॉ. अंबेडकर माध्यमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक व क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण जाटव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और ग्रामवासियों को वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक किया।

वृक्षों की रक्षा, जीवन की सुरक्षा- रामशरण जाटव

गोष्ठी को संबोधित करते हुए रामशरण जाटव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं जितना कि जल और वायु। यदि हम स्वस्थ और सुरक्षित जीवन चाहते हैं, तो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है जिससे समाज और प्रकृति दोनो को बल मिलता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति सजग बनते हुए नियमित रूप से वृक्षारोपण और संरक्षण में भागीदारी की प्रेरणा दी।

ग्राम प्रतिनिधियों की भी रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सराहनीय सहभागिता रही।
मुख्य रूप से ग्राम प्रधान के.के. रजक,पूर्व प्रधान गजराज सिंह कुशवाहा,डॉ. कमल सिंह कुशवाहा,पूरन सिंह चौहान,राम रूप जाटव,रूप सिंह कुशवाहा,विमल कुमार द्विवेदी,बलबीर सिंह पाल,अशोक गहरी,पूजा कुशवाहा,सुरेश कुमार की उपस्थिति रही।इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

विद्यालय परिसर में लगा प्रेरणा का पौधा

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत को प्रतीकात्मक और भावनात्मक रूप दिया गया। इस पहल से न केवल छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि सामाजिक स्तर पर हरियाली और स्वच्छता का संदे भी फैलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *