डिस्ट्रीब्यूटर्स आफ उतराखन्ड के प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की समस्याओं के निदान हेतु अध्यक्ष विवेक अग्रवाल के नेतृत्व मे ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी से की मुलाकात

National Uttarakhand

देहरादून -डिस्ट्रीब्यूटरर्स ऑफ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अध्यक्ष विवेक अग्रवाल जी के नेतृत्व में आज ज्वाइंट कमिश्नर श्री राकेश वर्मा जी से मुलाकात की, इसमें डिप्टी कमिश्नर ऑफ देशपांडे जी भी उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल ने जीएसटी के संबंध में जो समस्याएं व्यापारी वर्ग को आ रही है उन से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइंट कमिश्नर से इन दिक्कतों का जीएसटी की तरफ से एक सेल बनाकर निवारण कराने की अपील की। 15 मई से जो जीएसटी सर्वे सरकार की तरफ से प्रस्तावित है,उसके लिए भी जॉइंट कमिश्नर से मांग की गई कि इन सर्वे में किसी भी प्रकार का उत्पीड़न व्यापारियों का ना हो, साथ ही यह भी मांग की गई कि अगर किसी भी व्यापारी के यहां पर किसी प्रकार की कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसमें उसको भूल सुधार का एक मौका सरकार की तरफ से अवश्य दिया जाना चाहिए ताकि वह अपनी भूल को सुधार सके।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्वाइंट कमिश्नर साहब को विश्वास दिलाया कि वह अपनी तरफ से भी मुहिम चलाएंगे ताकि जो जीएसटीएन टीम को व्यापारियों से अपेक्षित है वह सभी व्यापारी भाई अपने अपने प्रतिष्ठान पर उपलब्ध रखेंगे। आज की मीटिंग में धारा 129 और धारा 130 पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
संस्था ने ये भी मांग रखी कि जो व्यापारी अपनी रिटर्न नियमित रूप से जमा नहीं कर रहे है उनको पहले चिह्नित किया जाना चाहिए

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी स्पष्ट किया गया कि डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ उत्तराखंड किसी भी प्रकार की कर चोरी का विरोध करता है और किसी भी उस व्यापारी के साथ नहीं खड़ा होगा जो कर चोरी में लिप्त पाया जाएगा।

ज्वाइंट कमिश्नर वर्मा जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि जो भी डिस्टीब्यूटर्स ऑफ उत्तराखंड की मांगे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा और साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि किसी प्रकार का कोई भी उत्पीड़न व्यापारियों का नहीं होने दिया जाएगा।

आज की व्यापारियों भेंट बहुत ही सकारात्मक वातावरण में हुई।आज के प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक श्री राजेश सिंघल, संरक्षक श्री संजीव अग्रवाल, महामंत्री श्री कमल जीत शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, वरिष्ठ-उपाध्यक्ष विवेक सिंघल, संगठन-मंत्री अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोपाल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *