धामी कैबिनेट ने दिया अधिवक्ताओं और किसानों का बडा तोहफा/ वकीलों को चैम्बर हेतु मिली पांच बीघा भूमि/गन्ना मूल्य मे बीस रुपए की वृद्धि

National Uttarakhand

**धामी सरकार ने गन्ना किसानों को दिया बडा तोहफा/बीस रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि/375 रु प्रति कुंतल मिलेगा

**महिला कार्मिकों व एकल अभिभावक को बाल्य देखभाल हेतु दो वर्ष मिलेगा सवेतन अवकाश

देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे सम्पन्न की बैठक मे गन्ना मूल्य मे बीस रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि,बाल्य अवकाश देखभाल की अवधि सवेतन दो वर्ष किए जाने, कुशल खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण,बार एसोसिएशन देहरादून को चैम्बर निर्माण हेतु भूमि लीज पर देने सम्बन्धी बेहद महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। कैबिनेट ने कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
देहरादून के सचिवालय मे सम्पन्न कैबिनेट की बैठक मे प्रस्तुत प्रस्तावों और पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डा एस एस सन्धु ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना मूल्य मे अग्रेती प्रजाति के लिए 20 रु वृद्धि कर 375 रु प्रति कुंतल व सामान्य प्रजाति के लिए 365 रु प्रति कुंतल की दर को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
राज्य की महिला कार्मिकों व एकल अभिभावक (पुरुष व महिला) के लिए “बाल्य देखभाल अवकाश” मे संशोधन करते हुए 730 दिन यानि दो वर्ष का सवेतन अवकाश की मंजूरी दी गई है। जिसमे प्रथम वर्ष मे सौ प्रतिशत वेतन व दूसरे वर्ष मे अस्सी फीसदी वेतन दिया जाएगा।
राज्य मे खेलों के प्रोत्साहन के लिए कुशल खिलाड़ियों को चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे है। जिसे आगामी विधानसभा सत्र मे प्रस्तुत किया जाएगा।
अधिवक्ताओं की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने हुए कैबिनेट ने पुरानी जेल परिसर की भूमि से पांच बीघा भूमि को जिला बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं के चैम्बर के लिए देने को मंजूरी दी गई है। यह भूमि एक रुपए प्रति वर्ष की दर से तीस वर्ष की लीज पर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त सडक परिवहन मंत्रालय,भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय हेतु भूमि निशुल्क देने सहित कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *