*अपर निदेशक आशीष त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को दी बधाई व भविष्य में प्रतियोगिता आयोजित करने की अपेक्षा
*संयुक्त निदेशक डा नितिन उपाध्याय, उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, उपनिदेशक रवि बिजारनियां ने भी रखे अपने विचार
*कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत व महामंत्री अंकित चौहान ने भी किया क्रमश स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित
*सूचना कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित की गई इंडोर खेल प्रतियोगिता : महानिदेशक ने प्रदान किए पुरुस्कार

देहरादून -खेल की भावना जीवन को अनुशासित बनाने के साथ शारीरिक व मानसिक विकास में मददगार रहती है। उत्तराखंड सूचना कर्मचारी संघ द्वारा यह अच्छी पहल की गई है। सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है। विभागीय परिसर में एक बैडमिंटन कोर्ट तैयार कराया जाय। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाय।
उपरोक्त विचार महानिदेशक सूचना तिवारी द्वारा सूचना कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित प्रथम इंडोर खेल प्रतियोगिता के सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान करने के अवसर पर व्यक्त किए। महानिदेशक ने कहा कि हम सभी को अपनी जीवनशैली में योग और खेल को शामिल करना चाहिए। हमें अपनी जीवनशैली में बढ़ते तनाव को कम करने के लिये नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए।

इस अवसर पर अपर निदेशक आशिष कुमार त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता भविष्य में भी आयोजित की जाय। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव,रवि बिजारनिया द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।

कार्यक्रम में संघ के महामंत्री अंकित चौहान द्वारा स्वागत भाषण किया गया। श्री चौहान ने कहा कि महानिदेशक सूचना की प्रेरणा और मार्गदर्शन से ही खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

कार्यक्रम में में महानिदेशक सूचना द्वारा शतरंज प्रतियोगिता में विजयी रहे कैलाश रावत एवं उप विजेता राजेन्द्र सिंह कलूड़ा को पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग में कैरम सिंगल्स की विजेता श्रीमती आरती बिष्ट एवं उप विजेता सुश्री विदिशा नेगी को पुरस्कार प्रदान किये गये। कैरम प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग के सिंगल्स श्रेणी के विजेता अतुल डिमरी एवं उप विजेता गजेन्द्र सिंह को पुरस्कृत किया गया।

कैरम प्रतियोगिता के डबल्स श्रेणी में विजेता अतुल डिमरी एवं गजेन्द्र सिंह, उप विजेता चेतन कुमार पाण्डेय एवं राम सिंह परजोली को पुरस्कृत किया गया। यह खेल प्रतियोगिता विगत 12 एवं 14 दिसम्बर, 2025 को सूचना भवन सभागार में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर संघ के समस्त पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

