देहरादून-“देवभूमि आ रहे हैं जननायक” टिव्टर पर इस टैग लाइन के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अक्टूबर पर उत्तराखंड आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की है। मुख्यमंत्री इस दौरे को एतिहासिक बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं की बागडोर स्वयं संभाले हुए हैं।”केदारखन्ड का विकास जारी है -अब मानसखन्ड की बारी है” की टैग लाइन देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री द्वारा “आदि कैलाश” और “जागेश्वर धाम” मे पूजा अर्चना की जानकारी दी है।


