देहरादून -उत्तराखन्ड की राजधानी देहरादून मे आज “हिंदुत्व सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हिंदुत्व व हिंदु धर्म के प्रति अतुलनीय योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार हरीश चमोली ने बताया कि आज 14 फरबरी को चार बजे से “सांस्कृतिक विभाग सभागृह, हरिद्वार बाईपास रोड,अजबपुर कलां, देहरादून मे “हिन्दुत्व सम्मेलन” का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन मे पूर्व राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोशियारी, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत,स्वामी हरि चैतन्य पुरी महाराज,स्वामी डा उमाकांतानन्द सरस्वती, आचार्य कलिकानन्द सरस्वती जैसे विद्वानों व धर्मगुरुओं का ओजस्वी सम्बोधन प्राप्त होगा।
वरिष्ठ पत्रकार हरीश चमोली ने बताया कि वेद शास्त्र रिसर्च एंड फाउंडेशन के संस्थापक व संचालक डा वैदेही तमान द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
श्री चमोली ने सभी आमंत्रितों से अनुरोध किया है, कि ससमय उपस्थित होकर हिंदुत्व व हिंदु धर्म के सम्बन्ध मे विद्वान वक्ताओं को ओजस्वी विचारों को अवश्य सुनें।
