देहरादून-भारत विकास परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देहरादून के गांधी पार्क में “सामूहिक बन्देमातरम गायन” का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि सन 2018 में पहली बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन सामुहिक वंदेमातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन देहरादून के मध्य गांधीपार्क में किया गया।तब से प्रतिवर्ष ये कार्यक्रम हो रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जब हजारों लोग एक साथ एक स्वर में भारत का राष्ट्रगीत वंदेमातरम गाते है तो बहुत अद्भुत व आनंददायक लगता है। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री होते है
26 जनवरी 2024 को भी गांधीपार्क देहरादून में सामूहिक वंदेमातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।