देहरादून- देहरादून महानगर के सहस्त्रधारा रोड स्थित एसी रेस्टोरेंट “उस दा ढाबा” में दूषित खाना से पत्रकार को फूड प्वाइजनिंग हो गई। जिला अभिहीत अधिकारी पी सी जोशी ने मामले कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जिला अभिहीत अधिकारी को की गई लिखित शिकायत में पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि नौ जून रविवार को दोपहर में वह अपने परिवार के साथ सहस्त्रधारा रोड स्थित “उस दा ढाबा” खाना के लिए गए थे। खाने के दौरान रेस्टोरेंट में साफ-सफाई का पूरी तरह अभाव दिखा। जब खाना लगाया गया तो उस पर मक्खियां भिनभिनाने लगीं।
शिकायत में कहा गया है कि जो खाना परोसा गया, उसमें अजीब सी महक आ रही थी। विशेषकर दाल का तो अजीब स्वाद था। जब वेटर से कहा गया तो वह “सारी” बोलकर दाल वापस ले गया।कुछ देर बाद वेटर जब दोबारा दाल लेकर आया तो वह भी ठीक नहीं थी। ऐसा लग रहा था कि रेस्टोरेंट द्वारा बासी खाना परोसा गया है। किसी तरह बेमन से खाना खाकर वापस लौट आए।
रेस्टोरेंट से वापस लौटने के कुछ देर उपरांत ही उल्टियां होने लगीं। पेट में जोर से दर्द व ऐंठन होने लगी। पत्रकार द्वारा सतर्कता बरतते हुए तुरंत कोरोनेसन हास्पिटल गया। इमरजेंसी में पदस्थ डाक्टर ने परीक्षण के उपरांत फूड प्वाइजनिंग से सम्बंधित दवाएं दीं। डाक्टर ने यह नसीहत भी दी कि तबियत में आराम न मिले तो फिर ड्रिप लगाकर बोतल चढ़ानी पड़ेगी।
देहरादून महानगर क्षेत्र में एक एसी रेस्टोरेन्ट द्वारा खुलेआम दूषित खाना परोसकर नागरिकों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए पत्रकार ने जागरूकता का परिचय देते हुए जिला अभिहीत अधिकारी को लिखित शिकायत दी।
जिला अभिहीत अधिकारी पी सी जोशी ने मामले का त्वरित संज्ञान लेकर नगर निगम क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा निरीक्षक रमेश सिंह को कार्यवाही का आदेश दे दिया है।