हरिद्वार- मीडिया क्लब ऑफ़ इंडिया एवं राष्ट्रीय दैनिक सच कहूं अखबार के सहयोग से कवि सम्मेलन का आयोजन 9 मार्च को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के मुख्य सभागार में आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए दैनिक सच कहूं के उत्तराखंड प्रभारी व कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर कुशवाहा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कविगण हिस्सा लेंगे। डॉ अरविंद नारायण मिश्र, सुनहरी लाल तुरंत, महिमा श्री, डॉ प्रतीक गुप्ता ओरिजिनल वाले हास्य मेरठ, मोहित शौर्य, हापुर एवं राकेश जैन हास्य, जैसे कविगण अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
वही इस कवि सम्मेलन का आयोजन ऋषिपाल अरोरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमसीआई एवं संपादक दैनिक सच कहूं, संयोजक शिव शंकर कुशवाहा, सहसंयोजक राकेश कुमार द्वारा किया जाएगा एवं इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि श्रीकांत श्री द्वारा किया जाएगा।