देहरादून -पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस काजी निजामुद्दीन,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करण माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ कांग्रेस जनों ने दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप सिंह के दीपनगर स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।। कांग्रेस जनों ने उनके पिता मुरारी लाल जी से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
तत्पश्चात उसके बाद वरिष्ठ नेता कांग्रेस महेश जोशी जी के आवास में पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिताजी के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।उपरोक्त जानकारी युवा नेता व अधिवक्ता संदीप चमोली द्वारा मीडिया को प्रदान की गई।