नई दिल्ली-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मृदुभाषी, मिलनसार ओएसडी हरीश कोठारी को नई दिल्ली में ‘गोल्डन पीन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड भारत स्काउट एंड गाइड नई दिल्ली, राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा गोल्डन पीन अवार्ड ग्रहण करने हेतु लीला होटल में संपन्न होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम, एशिया पेसिफिक रीजन वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया।
भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के पूर्व आजीवन सदस्य हरीश कोठारी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में एशिया पेसिफिक रीजन के 22 देशाे के पदाधिकारी प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के उच्च पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए थे।
श्री कोठारी ने कहा कि निश्चित ही यह पुरस्कार मुझे माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के समय – समय पर प्राप्त प्रेरणा व दिशा निर्देशो के क्रम में विगत वर्षो में नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, पर्यावरण, जल, जंगल, जमीन जैसे किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए नामित किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हमारी आदर्श संस्था की अध्यक्ष श्रीमती आशा कोठारी को मा. राज्यपाल महोदय द्वारा 2018 में तीलू रौतेली पुरस्कार व उन्हें अन्य कई पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।