मुख्यमंत्री धामी के देवभूमि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने मे सभी से सहयोग देने के गौचर मे दिए गए वक्तव्य का स्वागत किया “संगमन” ने

National Uttarakhand

देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली जनपद के गौचर मेले के शुभारंभ के दौरान अपने वक्तव्य मे देवभूमि उतराखन्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु सभी से सहयोग देने का आव्हान किया। नवगठित सामाजिक संस्था “संगमन” के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य का स्वागत किया।

  "संगमन"  उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने मे माननीय मुख्यमंत्री के संकल्प मे सक्रियता से सहभागिता करेगी। 

 "संगमन" ने आज सूचना विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक राजेश कुमार जी से भेंटकर उतराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। मा. राजेश कुमार ने राज्य निर्माण के समय से ही सूचना विभाग के माध्यम से शासकीय सेवा की है। 
   इस अवसर पर संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल, रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा ने मा. राजेश कुमार को "संगमन" का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *