देहरादून – “उतराखन्ड का हित सर्वोपरि है” की भावना के साथ नवगठित सामाजिक संस्था “संगमन” के प्रतिनिधिमंडल ने आज सेवानिवृत्त डीआईजी व वरिष्ठ साहित्यकार सतीश शुक्ला जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
देवभूमि के नाम से विख्यात उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने मे राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भागीरथी प्रयास किए जा रहे हैं ,ऐसी स्थिति मे उत्तराखन्डवासियों का भी यह कर्तव्य बन जाता है कि वह भी उत्तराखंड हित मे सकारात्मक सुझावों के साथ अपने मुख्यमंत्री जी को सहयोग प्रदान करें।
इसी भावना के दृष्टिगत कुछ दिनों पूर्व देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र मे पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, बिजेंद्र यादव, रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा, श्रीमती रचना गर्ग,डा गार्गी मिश्रा आदि जागरुक उत्तराखन्डियों की एक बैठक आहूत की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के संकल्प मे एक जागरूक उत्तराखन्डी नागरिक होने के नाते सक्रिय भूमिका का निर्बहन किया जाए,इस हेतु एक संगठन की महती आवश्यकता है। इस क्रम मे "संगमन" सामाजिक संस्था का गठन किया गया।
"उत्तराखंड का हित सर्वोपरि है" की टैगलाइन लाइन के साथ नवगठित सामाजिक संस्था "संगमन" ने आज सेवानिवृत्त डीआईजी एवं वरिष्ठ साहित्यकार सतीश शुक्ला जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
श्री शुक्ला ने संस्था के उद्देश्यों की सराहना करते हुए अनेक अतिउपयोगी सुझाव दिए। जिन पर संस्था पूर्णतया अमल भी करेगी।
संस्था के संयोजक सुरेन्द्र अग्रवाल ने श्री शुक्ला जी को "संगमन" की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बिजेंद्र यादव, रोहित गुप्ता, स्वप्निल सिन्हा जैसे संस्था के वरिष्ठ सदस्यगण भी मौजूद रहे।

