देहरादून- मुख्य सूचना आयुक्त माननीय अनिल चन्द्र पुनेठा एवं राज्य सूचना आयुक्तों की टीम ने मिशन मोड में कार्य करते हुए सर्वाधिक बेहतर परिणाम दिए हैं। उत्तराखंड सूचना आयोग मे 18 वर्ष मे वर्ष 2022-23 मे नया रिकॉर्ड बना। इस वर्ष मे आयोग मै सबसे अधिक अपील सुनी और निस्तारित की गईं।
मुख्य सूचना आयुक्त महोदय ने बताया कि कोरोना काल के कारण अपील पर सुनवाई के लिए दो दो साल का इन्तजार चल रहा था। जिस संदर्भ मे सभी सूचना आयुक्तों के सहयोग से विशेष प्रयास किए गए। जिससे वेटिंग की यह स्थिति बदल पाने मे सफलता मिली।
इसी प्रकार 19 (3) के तहत द्वितीय अपील एवं 18 (1) & 18 (2) के तहत शिकायतो की सुनवाई एक तरह से होती रही है। इस वजह से शिकायतो की सुनवाई मे कई बार छह छह माह का समय लग जाता था। अब शिकायतो की सुनवाई के लिए डेढ माह का समय निर्धारित किया गया।
मिशन मोड मे कार्य करने से सूचना अधिकार अधिनियम को भी मजबूती मिली है, आमजन मे सूचना अधिकार के प्रति जागरूकता भी बढी है। इस हेतु मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा जी, राज्य सूचना आयुक्त विपिन चन्द्र जी, विवेक शर्मा जी, योगेश भट्ट जी,अर्जुन सिंह जी के द्वारा किए गए प्रयास अभिनन्दनीय है।