*पटाखा जलाने से मना किया तो मार मार कर अधमरा कर पहुंचा दिया आईसीयू में
*छठ पूजा घाट से लौटने पर खुडबुडा मोहल्ले के पास दबंग लड़कों ने किया राहुल पर हमला
*छठ व्रती राहुल की हालत गंभीर चौकी प्रभारी पर एक्शन ना लेने का आरोप
*दून अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है राहुल सर में लगी है गहरी चोट
बिहार महासभा के छठ पूजा कार्यक्रम में प्रेम नगर में विधि व्यवस्था बनाने में घायल राहुल कुमार साहनी शामिल थे।
देहरादून -छठ पूजा के समाप्ति पर प्रेम नगर घाट पर कल राहुल ने प्रेम नगर में कुछ बदतमीज लड़कों को पटाखे जलाने से समझाने की कोशिश की थी जिसका बदला लेते हुए पूजा समाप्ति के बाद सात आठ लड़कों ने राहुल साहनी पर लोहे की रोड लाठी डंडों से हमला किया जिसमें बिहारी महासभा के सदस्य राहुल साहनी अत्यधिक रूप से घायल हो गएजिसका इलाज दून अस्पताल में चल रहा है।

राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है । इस मामले में बिहारी महासभा द्वारा एक तहरीर खुडबुडा चौकी इंचार्ज को प्रेषित किया गया था लेकिन चौकी इंचार्ज के लापरवाही के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है या उन बदमाशी लड़कों की गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।
बिहार महासभा के पदाधिकारी ने इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारी एवं जिले के पुलिस कप्तान तक पहुंचाई है, पुलिस कप्तान ने सभा के अधिकारियों को भरोसा दिया है कि दोषियों पर जरूर कार्रवाई होगी सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री एवं गृह सचिव से भी मुलाकात करेंगे एवं दोषी पर अति शीघ्र कार्रवाई की मांग करेंगे ।।
महासभा के पदाधिकारी ने खुडबुडा चौकी प्रभारी के
ढुलमुल रवैया और घटना पर संज्ञान न लेने का आरोप लगाया है और चौकी प्रभारी खुरबुरा पर कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में सभा पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी बात रखेगी।।