लखनऊ – बुन्देलखन्डी वीरांगना/राष्ट्र की गौरव “झांसी की रानी लक्ष्मीबाई” की जयंती 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए बुन्देली परिवार के प्रतिनिधि आर ए गुप्ता ने सूर्यजागरण को बताया कि राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान मे महाविद्यालयीन तरुणी विभाग द्वारा “मणिकर्णिका” “एक निरंतर दौड देश के नाम” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन लखनऊ के 1090 चौराहा गोमती नगर, लखनऊ मे 19 नवंबर को प्रातः 6 बजे से होगा।
इस आयोजन हेतु श्री गुप्ता ने सभी मातृशक्ति से मैराथन दौड़ मे भाग लेने की अपील की है।
