लखनऊ -बुन्देली परिवार के सह संयोजक एवं वरदान वेलफेयर सोसायटी के संयोजक राम औतार गुप्ता ने दशहरे के पावन अवसर पर सभी बुन्देली परिवारों से निम्नवत अपील की है
सभी बुंदेली परिवारों को विजया दशमी की हार्दिक शुभ कामना सम्मानित अग्रज एवं मित्रवर,आज विचारणीय यह है कि
1.बुंदेली भाषा व लोक संस्कारों से नई पीढी को कैसे जोड़ा/ अपडेट किया जाए।
2.राजधानी लखनऊ में बुंदेलखंड के गौरव महाराजा क्षत्रसाल व वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित हो ताकि बुंदेली गौरव दिखे।
3.बुंदेलखंड उप्र व मप्र क्षेत्र के नियमित संयुक्त आयोजन हों ताकि अखंड बुंदेलखंड का भाव जागृत हो। ्
4.स्थानीय रोजगारों में बुंदेली युवाओं को पर्याप्त मौका मिले।
5.जन सामान्य की राजधानी लखनऊ से बुंदेलखंड के हमीरपुर बाँदा-चित्रकूट व महोबा-खजुराहो जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थानों तक सुगम यात्रा हेतु रेल सेवा का समुचित विस्तार हो। 6.महोबा-चरखारी-राठ-उरई-गुना रेल लाइन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो 7. बाँदा में 5 वर्ष पूर्व स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय सहित क्षेत्र की अन्य योजनाएं पूर्ण हों,आइये आज के पावन अवसर पर संकल्पित हो, संमिलित प्रयास कर उक्त के समाधान हेतु योगदान करें।
अपीलकर्ता–
राम औतार गुप्ता, सह संयोजक, बुंदेली परिवार एवं संयोजक, वरदान वेलफेयर सोसाइटी,उप्र० मो०-9839027172