ब्रह्मदत्त वेलबाल की अध्यक्षता में हनुमान जन्मोत्सव का हुआ आयोजन

National Uttarakhand

देहरादून -आज राजपुर स्थित शनि एवं शिव मंदिर के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव का तीसरा वर्ष का आयोजन वीर बजरंगी रामा दल द्वारा धूम धाम से बनाया गया।

   कार्यक्रम में दल के अध्यक्ष ब्रह्म दत्त वेलबाल ने बताया हर वर्ष की भांति भी इस वर्ष भगवान हनुमान का जन्मोत्सक धूमधाम से बनाया जा रहा है उन्होंने इस धार्मिक अवसर पर कहा कि भगवान श्री राम सूर्य वंश के प्रतीक है वहीं माता सीता का अवतरण भी भूमि से हुआ और अर्थात सूर्य और पृथ्वी के बीच बहने बाली वायु को ही पुत्र की संज्ञा देते हुए  पवनपुत्र कहा जाता है अर्थात महावीर हनुमान को इन दोनों के बीच पुत्र की संज्ञा  शास्त्रों में भी दी जाती है। इस आयोजन में नितिन करण उक्रांद से रामकुमार शंखधर एवं भाजपा से अलका कुल्हान पूर्व पार्षद प्रत्याशी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *