भाजपा के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने डा अम्बेडकर के महानिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि : गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी से की सौजन्य भेंट

National Uttarakhand

*प्रतिनिधिमंडल में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक शाहनवाज हसन,डा नवीन चन्द्र जोशी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री प्रमुख रूप से रहे शामिल

नई दिल्ली। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा गरिमामय श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया।

इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक स्तंभ और पितृ पुरुषों पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। उपस्थित जनों ने राष्ट्रवाद, सांस्कृतिक चेतना और आत्मनिर्भर भारत के विचारों को आत्मसात करने वाले इन महान विचारकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान पत्रकारिता, लोकतांत्रिक मूल्यों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया की भूमिका जैसे समसामयिक विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ। प्रतिनिधिमंडल द्वारा श्री बलूनी को आगामी समय में देहरादून में आयोजित होने वाले भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक शाहनवाज हसन, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. नवीन आनंद जोशी, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, हुकुमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट के प्रमुख नरेंद्र कछवाय तथा सत्यनारायण गायत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का वातावरण विचारों की गंभीरता, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। वक्ताओं ने बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समता और संविधानिक मूल्यों को आज के युग में और अधिक प्रासंगिक बताया तथा पत्रकारों से इन आदर्शों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *