देहरादून -भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा आज विवाह योग्य वैश्य युवक युवतियों का आठवां परिचय सम्मेलन अतिथि विश्राम गृह रेस कोर्स चौक देहरादून में आयोजित किया गया। सम्मेलन को अभूतपूर्व सफलता मिली। कार्यक्रम में चार सौ से अधिक उपजातियां शामिल हुई। 465 से अधिक आवेदन लिखित व 165 आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए।

*दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने अवगत करवाया कि आज प्रातः में संस्था के पदाधिकारी एवं माननीय एवं गणमान्य की गरिमा में उपस्थिति में दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें विशेष रूप से मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल व प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल प्रदेशसंरक्षक राजेंद्र गोयल, महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महामंत्री संजय गर्ग अजय गर्ग जीएमएस मंडल के संजय गुप्ता मनोज गोयल मीडिया प्रभारी संजय कुमार गर्ग देवेंद्र गोयल वर्षा गोयल अनु गोयल सुधीर अग्रवाल देवेंद्र गोयल चारु गोयल मीनाक्षी अग्रवाल अनिल गोयल विनीत सिंघल आदि प्रमुख रहे महाराजा अग्रसेन जी की जय कुलदेवी महालक्ष्मी जी की जय के जोरदार जयघोष भी किए गए।

नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोहा
इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने मधुर भजनों की धुन पर मंच पर आकर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कीजिए जिसे देखकर सभी में करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया
*आए हुए मननीयो का किया सम्मान
कार्यक्रम में माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मा0 दिनेश अग्रवाल दायित्व धारी राज्य मंत्री श्याम अग्रवाल पुनीत मित्तल आदि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया

*वैश्य गौरव सम्मान
इस अवसर पर अपने वैसे समाज की विभिन्न विभूतियां जो समाज में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक एवं धर्म कार्य कर रहे हैं उनका भी जोरदार सम्मान किया गया जिसमें
हितेश अग्रवाल (अध्यक्ष हरिद्वार)
हरीश मित्तल (वेगा ज्वैलर्स)
पुनीत अग्रवाल (राज्य मंत्री)
डॉ आरके जैन (मैनेजिंग डायरेक्टर सीएमआई)
नाथी राम गर्ग (जय गणेश गिफ्ट)
आनंद स्वरूप (अनामदम स्वीट्स )
लोकेश भैया (चेयरमैन स्टील)
अमित अग्रवाल (चेयरमैन डी ई टी )मोहित अग्रवाल (चेयरमैन डी बी एस )केशव लाल गोयल (ललित पैलेस)पंकज गुप्ता (अध्यक्ष ऋषिकेश )
शक्ति प्रकाश अग्रवाल (अध्यक्ष कुमाऊ मंडल)राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष मेरठ)
सुनील जैन (तुल्ला चेयरमैन ) जी आदि प्रमुख रहे

*400 से अधिक उपजातियों के बच्चे व अभिभावक रहे उपस्थित
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल एवं महामंत्री संजय गर्ग ने विस्तार से अवगत करवाया कि इस बार यह आठवां परिचय सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें वैसे समाज से जुड़ी लगभग 400 से अधिक उपजातियां जिसमें महावर कंसल सिंघल जायसवाल खंडेलवाल राजवंशी अग्रवाल रस्तोगी आदि के 615 बच्चे अथवा उनके अभिभावक उत्तराखंड के साथ ही साथ भारतवर्ष के दूरस्थ क्षेत्र जैसे दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर हिमाचल राजस्थान और अन्य आसपास के क्षेत्र से प्रतिभाग किया लगभग 465 से अधिक आवेदन लिखित रूप में और लगभग 165 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं
*परिचय पत्र पुस्तिका का हुआ विमोचन
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पश्चात सर्वप्रथम जिन्होंने अपना पंजीकरण इस कार्यक्रम में करवाया है उन तमाम वर और वधू के विवरण की परिचय पुस्तिका माननीय और गणमान्यो के कर कमलों द्वारा विमोचन की गई जिसको कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अभिभावकों को वितरित की गई
*एक ही मंच एवं स्थान पर उपलब्ध हुई समस्त सुविधाएं
संस्था द्वारा अवगत करवाया गया कि आज मनपसंद वर वधू ना मिलने के कारण बहुत परेशानी हो रही है संस्था ने इस पीड़ा को महसूस करके एक ही छत के नीचे जहां वर भी है वधू भी है और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है यह रचनात्मक कार्यक्रम पिछले लगातार 8 वर्षों से करवा रही है, कार्यक्रम में
जन्मपत्री मिलवाने की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ,महिला प्रदेश अध्यक्षा रीता अग्रवाल ,प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल माननीय विशाल गुप्ता महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महामंत्री संजय गर्ग जीएमएस मंडल संजय गुप्ता आनंद देवेंद्र गोयल मनोज गोयल अजय गर्ग आनंद गर्ग अनिल गोयल विनीत कंसल वर्षा गोयल अनु गोयल चारु गोयल मीनाक्षी अग्रवाल नवीन गुप्ता कमलेश अग्रवाल रामकुमार गोयल हरिराम अग्रवाल नवीन सिंघल ने कार्यक्रम आयोजन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।