उरई(जालौन)। भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे त्रिवेदी पत्रकार की अध्यक्षता में परिषद कार्यालय पर शोक सभा संपन्न हुई। जिसमें परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं जनपद जालौन से प्रकाशित समाचार पत्र स्वतंत्र-भूमि के प्रधान संपादक रामबाबू कौशल पूज्यनीय माताजी श्रीमती गोमती देवी के 92 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो जाने पर गहरा दु:ख व्यक्त किया गया।
सभी ने कार्यालय में मौन धारण करके मृतात्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना कर उनकी आत्मा को ईश्वर से शांति हेतु कामना की व शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर राम आसरे त्रिवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, विष्णु बल्लभ चंसौलिया वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भीम सिंह यादव उपाध्यक्ष,महेश पाण्डेय महामंत्री, राकेश तिवारी जिलाध्यक्ष,लालता प्रसाद यादव सैदनगर राष्ट्रीय सचिव, हामिद भाई, मुबारक अली,ओ.पी.तिवारी, गोपाल बाबू विश्नोई, कुलदीप गोस्वामी, राघवेन्द्र शर्मा राष्ट्रीय सचिव, उपेन्द्र गुर्जर,मुनब्बर अली कोंच, अमरनाथ शर्मा माधौगढ़, रामकेश साहू जालौन, हरिश्चंद्र दीक्षित बापू कालपी, मंज़रहक एट,राम निवास शुक्ला, प्रेमकुमार पाठक, विनायक दुबे, विनोद मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी एडवोकेट, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, राकेश कुमार बाथम, मोहम्मद इलियास संवाददाता, रामनिवास शुक्ला पत्रकार आदि शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की।। सूर्य जागरण के सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल ने वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू कौशल को मातृ शोक पर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
.

