भारत के पूर्व महासर्वेक्षक जनरल जी. सी. अग्रवाल का आकस्मिक देहावसान, भारतीय सेना की ओर से श्वेत चक्र अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

National Uttarakhand

देहरादून -भारत के पूर्व महासर्वेक्षक जनरल जी सी अग्रवाल का आज डालनवाला देहरादून में आकस्मिक देहावसान हो गया।अनुशासन एवं कर्त्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रुप में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले ले० जनरल जी सी अग्रवाल अपने अंतिम समय में भी देहरादून स्थित अपने आवास पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज अग्रवाल, दो पुत्रियां मोनिका एवं सोनिका , दामाद विवेक अग्रवाल,दोहिता अर्जुन तथा निकट संबंधी मंजू दीवान के साथ रहे। दो पुत्रियों के पिता श्री अग्रवाल का अंतिम संस्कार उनकी ज्येष्ठ पुत्री मोनिका द्वारा सभी की उपस्थिति में प्रेमनगर स्थित श्मशान घाट में पूरे विधि- विधान से किया गया।

    भारतीय सेना के कर्नल क्षितिज वर्मा,मेजर विशाल गिरी तथा ब्रिगेडियर के जी बहल द्वारा जनरल जी सी अग्रवाल के शव पर श्वेत चक्र अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।                                              उनकी अंतिम यात्रा एवं श्मशान घाट में उनके परिवार जनों के साथ आई जी  जेल बिमला गुंज्याल, संयुक्त नागरिक परिषद देहरादून के अध्यक्ष ब्रिगेडियर के जी बहल,होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ एस पी भट्ट, कोषाध्यक्ष सतपाल वालिया कार्यकारिणी सदस्य मोती दीवान,राजेश पंत,मुकेश क्षेत्री आदि अनेक उपस्थित रहे।

सामाजिक कार्यों में अग्रगणीय संस्था होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तथा अपराध निरोधक समिति के प्रदेश चैयरमेन डॉ सतीश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल ,डा सुनील अग्रवाल, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रोशन लाल अग्रवाल, सूर्यजागरण के सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य गणमान्यों ने श्री जी सी अग्रवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। वहीं संयुक्त नागरिक परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर के जी बहल तथा अन्य पदाधिकारियो ने भी जी सी अगरव के निधन पर शोक ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *