*टीबी केवल सरकारी प्रयासों से नहीं बल्कि जन भागीदारी से ही जड से समाप्त हो सकती है -डा प्रवीण सिंह जादौन
उरई । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज जनपद की अग्रणी सामाजिक संस्था अनुरागिनी द्वारा 15 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान की गई । इस अवसर पर जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र उरई में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे अनुरागिनी संस्था के संस्थापक एवम् उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि भारत में हर तीन मिनट में दो लोग टीबी के कारण मरते हैं। यह बीमारी केवल सरकारी प्रयासों से नही बल्कि जन भागीदारी से टी बी बीमारी जड़ से समाप्त होगी उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष से वह स्वयं नि क्षय मित्र बनकर इस अभियान से जुड़कर कार्य कर रहे हैं जनपद के अन्य लोगो से भी आग्रह है कि इस अभियान से जुड़कर जनपद को टी बी मुक्त बनाने में सहयोग करे

जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में ३३०० मरीज चिन्हित किए है जिसमे २२६० मरीज टी बी का इलाज करवा रहे हैं जनपद के सामाजिक संगठन एवम् व्यक्तियों द्वारा उन्हे पोषक आहार किट दी जा रही है यूएनडीपी जालौन के जिला प्रबंधक अजय कुमार महतेले ने टीबी के मरीज को उपचार एवं देखभाल के बारे में विस्तार से बताया।

बुंदेलखंड महापरिषद के सचिव ओंकार सिंह सेंगर जिला केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत अनुरागिनी संस्था के कार्यक्रम समन्वयक श्याम करण प्रजापति सत्यम मिश्रा चिकित्सा अधिकारी डा. कौशल किशोर रोगी कल्याण समिति के प्रबंधक ब्रजेश कश्यप संजय अग्रवाल, आलोक मिश्रा, शाहनवाज खान, धर्मेन्द्र एलटी, भूपेन्द्र टीबीएचबी की उपस्थित में पोषण पोटली का वितरण किया गया।क्षय रोग नियंत्रण गोष्ठी का संचालन राजीव उपाध्याय (वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक) ने किया ।

