गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कालेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ : प्रबंधक व प्राचार्य ने किया संयुक्त रूप से शुभारंभ

National Uttarakhand

देहरादून (उत्तराखंड)-गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज, चुक्खुवाला, देहरादून तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक जसवीर मारवाह जी, विद्यालय समिति सदस्य तजेंद्र पाल सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य अवतार सिंह चावला जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन अवसर पर अतिथियों ने खेल ध्वज फहराकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर प्रबंधक जसवीर मारवाह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। खेलों से अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। विद्यालय समिति सदस्य तजेंद्र पाल सिंह ने विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने तथा हार-जीत को समान रूप से स्वीकार करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य अवतार सिंह चावला जी ने विद्यालय में खेल गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं।

तीन दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों रणजीत सिंह हाउस, उधम सिंह हाउस, भगत सिंह हाउस एवं महाराणा प्रताप हाउस के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह, अनुशासन एवं जोश के साथ प्रतिभाग किया। आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग के लिए चम्मच रेस, बुक बैलेंस रेस एवं मेंढक रेस जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें नन्हे विद्यार्थियों ने अपनी फुर्ती और संतुलन क्षमता का प्रदर्शन किया। वहीं सीनियर वर्ग में खो-खो, रस्सा कशी जैसी प्रतिस्पर्धात्मक खेल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों में विशेष रोमांच भर दिया।

 

इसी अवसर पर विद्यालय की रेड क्रॉस सोसाइटी का भी गठन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार एवं मानव सेवा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। इस पहल को विद्यालय परिवार द्वारा सराहनीय कदम बताया गया।

इंडोर खेल प्रतियोगिताओं में लूडो, क्रॉस एंड नॉट, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम एवं टेबल टेनिस जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी बौद्धिक क्षमता, एकाग्रता तथा खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

खेल प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय में अनुशासन, उत्साह एवं खेल भावना का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

उपस्थित शिक्षकों में श्रीमती कामना डिमरी, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, श्रीमती गीता नेगी, राज किशोर, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती मनप्रीत कौर, डॉ. वंदना खंडूरी, विनोद कुमार पांडेय, श्रीमती मंजू सेमवाल, श्रीमती रवजीत कौर, श्रीमती चांदनी, श्रीमती कल्पना बंसल, श्रीमती राखी, श्रीमती नीलम, अभिषेक गुप्ता सहित समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन 31 दिसम्बर 2025, बुधवार को होगा। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा विजेता सदनों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *