देहरादून – नेहरू कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय संजय अरोड़ा जी का आज शाम अपने निवास पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। शोक की इस घड़ी में भी उन्होंने समाज के लिए एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया। पिछले माह नवंबर में ही उन्होंने नेत्रदान एवं देहदान का संकल्प लिया था, जिसे आज उनके निधन उपरांत पूर्ण किया गया।
स्व. संजय अरोड़ा जी का नेत्रदान श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के नेत्र विभाग द्वारा विधिवत रूप से संपन्न कराया गया, जिससे दृष्टिहीनों के जीवन में रोशनी आने की उम्मीद जगी है। वहीं, उनका देहदान दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के एनाटॉमी विभाग को समर्पित किया गया, जिसे डॉ. राजेश मौर्य की देखरेख में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
इस पुनीत कार्य को संपन्न कराने में स्थानीय पार्षद विवेक कोठारी एवं समिति सदस्य राकेश राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी तत्परता और सहयोग से यह संकल्प समय पर और सम्मानपूर्वक पूर्ण हो सका।
गौरतलब है कि संबंधित समिति द्वारा अब तक दून मेडिकल कॉलेज में 21 देहदान तथा 47 नेत्र (कॉर्निया) दान कराए जा चुके हैं, जो समाज में अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।

