*राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजबपुर कलां में विद्यार्थियों ने प्रदर्शित की वैज्ञानिक प्रतिभा
देहरादून- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजबपुर कलां, देहरादून में रायपुर ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विषय “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए STEM” था। इस अवसर पर रायपुर ब्लॉक के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने मधुर स्वर में माँ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिससे वातावरण में भक्तिभाव और गरिमा का संचार हुआ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० समीरा देवली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विज्ञान महोत्सव के उद्देश्य एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विज्ञान आधुनिक समाज की प्रगति का आधार है।ब्लॉक विज्ञान समन्वयक दलजीत सिंह ने मुख्य विषय “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए STEM” पर विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना नैथानी एवं श्रीमती स्मिता भट्ट ने प्रभावशाली ढंग से किया।

महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी एवं ड्रामा प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की।मुख्य अतिथि श्रीमती हेमलता गौड़ उनियाल ने विद्यार्थियों के उत्साह और नवाचार की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना ही भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाएगी।

निर्णायक मंडल में सुनील रतूड़ी, रामेंद्र राणा, पुष्पेंद्र सिंह, अनूप सिंह नेगी, सुरेन्द्र कुमार सहगल, धीरज रवि, श्रीमती हेमवंती सती, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती रेखा नेगी, श्रीमती रवींद्र रावत, दुष्यंत कुमार, रविंद्र भट्ट, विकास कुमार, श्रीमती सुमन सागर, महावीर सिंह मेहता, श्रीमती योगिता भट्ट, सुश्री सुजाता, एवं श्रीमती भावना नैथानी ने निर्णायक की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
ड्रामा प्रतियोगिता के परिणाम:
*प्रथम स्थान: सनातन धर्म इंटर कॉलेज, बनू रेस कोर्स
*द्वितीय स्थान: वाणी जैन इंटर कॉलेज
*तृतीय स्थान: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजबपुर कलां
साथ ही सतत कृषि, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प, हरित ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, जल संरक्षण एवं प्रबंधन जैसे उपविषयों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
महोत्सव में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी जनपदीय विज्ञान महोत्सव 2025, जो 14 नवंबर को हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित होगा, में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या डा० समीरा देवली ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया और विज्ञान महोत्सव के सफल समापन की घोषणा की।
यह आयोजन विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, नवाचार एवं अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करने में पूर्णतः सफल रहा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी.एस. भंडारी, श्रीमती नेहा सनवाल, श्रीमती रेनू रावत, श्रीमती दीप्ति रावत, श्रीमती अंजू कमेड़ी, श्रीमती गीतांजलि रावत, श्रीमती विनीता मैठाणी, श्रीमती शीला बिष्ट, श्रीमती दीपा रावत, श्रीमती बीनू नौटियाल, श्रीमती सीमा दानू, श्रीमती सरिता, श्रीमती सुमनलता रावत, श्रीमती अंजू गंगोला आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे!

