देहरादून -देश के प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी जी का उत्तराखंड प्रेम जगजाहिर है व आपदा के समय उनका यह दौरा एक अभिभावक की तरह है।
उक्त उद्गार भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने व्यक्त किए। डा बंसल ने देहरादून पहुंचने पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
डा बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का ऐलान व आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और हताहतों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान पर आभार व्यक्त किया है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न माध्यम से पहले दिन से आपदाग्रस्त क्षेत्रो मे मदद पहुंचाने व आपदा प्रबंधन का कार्य किया है ।अब मोदी जी का आपदाग्रस्त जनमानस से सीधा संवाद दिखाता है की हर सुख दुख कमे केंद्र व राज्य सरकार आमजन के साथ पूरी मुस्तैदी से खड़ी है जिसकी निगरानी स्वंय प्रधानमंत्री जी कर रहे है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह आर्थिक सहायता उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने उत्तराखंड में बीते दिनों बाढ़, बादल फटने या भूस्खलन की घटनाओं में अपनों को खोया है या जो बुरी तरह से हताहत हुए हैं व जिनके जानमाल की हानि हुई है।इसके अलावा हताहत परिवारों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत पूरी मदद भी दी जाएगी।डा. नरेश बंसल ने कहा कि पीएम मोदी जी ने कहा कि केंद्र आपदा प्रभावित इलाकों में दोबारा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में पूरी मदद करेगा।