स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी का संगम: अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार का भव्य आयोजन

National Uttarakhand

देहरादून-अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार द्वारा होटल केलिस्टा में स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का संयुक्त भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने देशभक्ति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जहां एक ओर स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों को याद किया गया, वहीं दूसरी ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की उमंग भी छाई रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पूजा पोखरियाल, स्वाति उनियाल, अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रमा गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल और सचिव निधि गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की औपचारिक शुरुआत की। दीप प्रज्वलन के साथ ही वातावरण में श्रद्धा, उत्साह और उल्लास का संचार हो गया।

 

मंच पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।दीपा, तरंग और अमिता ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें मातृभूमि के प्रति सम्मान और प्रेम झलक उठा।रुचि और अर्चना ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकी के माध्यम से भक्तिरस की अनुभूति कराई।

निधि और मीरा ने “यशोदा और शंकर” विषय पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसमें मां-बेटे के पवित्र स्नेह को जीवंत किया गया। सिंधु ने मधुर भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि आभा ने वर्षा ऋतु की मिठास और राग मल्हार की सुंदरता से भरा गायन प्रस्तुत किया।

सभी प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जलपान का आयोजन हुआ और राष्ट्रीय गीत के सामूहिक गायन के साथ यह यादगार आयोजन सम्पन्न हुआ।अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार का यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विविधता का परिचायक रहा, बल्कि इसने यह भी सिद्ध किया कि समाज में परंपरा, आध्यात्मिकता और राष्ट्रीय भावना को एक साथ जीवित रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *