*कालपी के हजार वर्ष प्राचीन सूर्य मंदिर का पुनरुद्धार कर किया जाए संरक्षित, बने धार्मिक पयर्टन केन्द्र-डा प्रवीण सिंह जादौन
लखनऊ/उरई (उत्तर प्रदेश)- बुंदेलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा मे सार्थक प्रयास करते हुए बुंदेलखंड महापरिषद के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की और जनपद जालौन के कालपी के निकट मदरा लालपुर गाँव में स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर के समग्र संरक्षण एवं विकास हेतु एक पत्र सौंपा।
ज्ञातव्य है कि सूर्य मंदिर बुंदेलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक, धार्मिक और स्थापत्य धरोहरों में से एक है। ऐतिहासिक स्रोतों एवं स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, यह मंदिर लगभग एक हजार वर्ष पुराना है और इसकी स्थापना काल संभवतः गुर्जर-प्रतिहार काल से जुड़ी मानी जाती है। मंदिर की वास्तुकला में नागर शैली की स्पष्ट झलक मिलती है। प्राचीन काल से ही यह मंदिर सूर्य उपासना का प्रमुख केंद्र रहा है और मकर संक्रांति एवं छठ जैसे पर्वों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती रही है।
वर्तमान में यह मंदिर उपेक्षा और जर्जरता की स्थिति में है, जिससे इसकी ऐतिहासिक गरिमा को क्षति पहुँच रही है। डॉ. जादौन ने मांग की कि मंदिर को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, जिससे यह न केवल स्थानीय आस्था का केंद्र बन सके, बल्कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनकर क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति दे सके। उन्होंने मंदिर के पुनरुद्धार, परिसर के सौंदर्यीकरण, पेयजल और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं के निर्माण, सड़क एवं विद्युत व्यवस्था, सूचना पट्ट स्थापना तथा सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता से प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता जताई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि राज्य सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की विरासत स्थलों के पुनर्जीवन से न केवल सांस्कृतिक पहचान को बल मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है।
डॉ. जादौन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले समय में मदरा लालपुर का सूर्य मंदिर धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्रों में सम्मिलित होगा।