उत्तराखंड की अग्रणी सामाजिक संस्था “जन जागरण अभियान समिति” ने एमडीडीए द्वारा निर्मित “सिटी पार्क” में किया फलदार वृक्षों का पौधारोपण

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखन्ड की अग्रणी सामजिक संस्था “जन जागरण अभियान समिति” द्वारा आज देहरादून के सहत्रधारा हैलीपैड के सामने एमडीडीए द्वारा निर्मित सिटी पार्क में पर्यावरण संरक्षण और जैव विविधता को बढ़ावा देने के उदेश्य से फलदार वृक्षों के पौधों को रोपा गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था द्वारा आम, लीची, अमरूद और चीकू का पौधें लगाया गया ।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने बताया कि संस्था द्वारा जैव विविधता को ध्यान में रख कर वृक्षारोपण किया जाता है। ताकि स्वच्छ वातावरण के साथ साथ पशु पक्षियों को भोजन भी मिल सके।इस अभियान की संयोजिका तृप्ति नेगी ने बताया की संस्था सितम्बर माह तक शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण करेगी।

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में सचिवालय में शिक्षा विभाग के अनुभाग अधिकारी डाo अशोक मिश्रा, आपदा प्रबंधन विभाग में वित्त आधिकारी सतेन्द्र सिंह, सिविल इंजीनियर राजीव सक्सेना, समाजसेवी सोनिका श्रीवास्तव, अपेक्षा जोशी, अपूर्वा वत्स, तृप्ति नेगी, नरेंद्र, मोना सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *