भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा तीज महोत्सव पर तीन आयु वर्गों में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न/सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई शानदार प्रस्तुति

National Uttarakhand

देहरादून -भारतीय वैश्य महासंघ,उत्तराखंड द्वारा आज आई आर डी टी ऑडिटोरियम,सर्वे चौक,देहरादून में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी की विशिष्ट उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पंक्चुअलिटी पुरस्कार व तीन वर्गों में तीज क्वीन प्रतियोगिता के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

*दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

*श्रीमती गीता पुष्कर धामी-मुख्य अतिथि
*श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल -अति विशिष्ट अतिथि
*श्रीमती क्षमा बंसल-अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ उपरोक्त अतिथियो के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल अजय गर्ग महावीर प्रसाद ,वर्षा गोयल मीनाक्षी अग्रवाल अरुण लता गोयल,अनु गोयल आदि के साथ ही जीएमएस मंडल के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों आदि ने किया।

*तीन वर्गों में सम्पन्न हुई तीज क्वीन की प्रतियोगिता

*20 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

*40 से 60 वर्ष की महिलाओं द्वारा भी तेज क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।

*60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के मध्य सम्पन्न हुई तीज क्वीन प्रतियोगिता

*निम्न प्रस्तुतियों को सराहा गया

अंजू सिंघल द्वारा लोकगीत पर भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया‌। अंजलि द्वारा प्रस्तुत नाटक को सभी ने सराहा। शिखर कुच्छल ने “आया सावन झूम के” गाना गाकर सभी को झुमा दिया। “रिमझिम गिरे सावन” पर शिखर कुच्छल जीएमएस मंडल की टीम ने सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में आंचल और दीपिका द्वारा संयुक्त रूप से “तेरी दो टकिया की नौकरी मेरा लाखों का सावन” ग्रुप डांस किया गया।अर्चना सिंघल एवं सोनिया गोयल “सावन का महीना पवन करे शोर” द्वारा भी ग्रुप डांस किया गया।

*निम्न प्रकार रही कार्यक्रम में उपस्थिति

आज कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की पत्नी श्रीमती गीता धामी, राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल जी की पत्नी श्रीमती क्षमता बंसल और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पत्नी शशी अग्रवाल के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महावीर प्रसाद गुप्ता अजय गर्ग देवेंद्र गोयल अनिल गोयल सुधीर गोयल वर्षा गोयल अनु गोयल चारु गोयल अरुण लता गोयल मीनाक्षी अग्रवाल, मधु गुप्ता रीना सिंघल, गोपाल सिंघल, कमलेश अग्रवाल, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *