उरई (उत्तर प्रदेश)- जिला सहकारी बैंकलि के सभागार में जालौन जिले के एफपीओ को बुंदेली कृषि विपणन मोबाइल एप पर प्रशिक्षण दिया गया। बुंदेली कृषि विपणन एप नाबार्ड परियोजना के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई है जिसका उद्देश्य बुंदेलखंड के एफपीओ स्वयं सहायता समूह एवं किसानो को अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है,अनुरागिनी संस्था के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, और डॉ. तनुज मिश्रा ने मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ऐप के विभिन्न फीचर्स और उपयोग के तरीकों को समझाया। कार्यक्रम में सौरभ गौड़ ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया, जिससे उपस्थित सदस्यों को ऐप को डाउनलोड और उपयोग करने में मदद मिली। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीएम नाबार्ड जालौन पारितोष कुमार ने कहा कि यह परियोजना किसानों को न केवल सशक्त बनाएगी बल्कि उनको तकनीकी के साथ खेती करने के लिए प्रशिक्षित भी करेगी बुंदेलखंड के किसानों को यह ऐप विक्रय हेतु नए अवसर उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने रानी लक्ष्मीबाई कृषि विद्यालय एवं अनुरागिनी संस्था का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल बुंदेलखंड का किसान सशक्त बनेगा बल्कि आर्थिक उन्नयन की ओर अग्रसर होगा, उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तकनीक के दौर में हम किसानो को भी तकनीकी से जुड़कर इसका लाभ लेकर अपने मुनाफे को बढ़ाना होगा। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि के निदेशक एवं अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि अनुरागिनी संस्था विगत 27 वर्षों से किसानो के सशक्तिकरण हेतु कार्य कर रही है प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के किसानो को तकनीक के साथ जोड़कर बुंदेली विपणन एप के माध्यम से उनकी फसल का सही दाम पर विपणन करवाना है, प्रशिक्षण के दौरान एफपीओ के निर्देशकगणो ने ऐप को डाउनलोड किया और उसके विभिन्न पहलुओं को समझा। अंतिम सत्र में एफपीओ के साथ कृषक वैज्ञानिक संवाद आयोजित किया गया, जिसमें कृषि संबंधित नई तकनीकों पर चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों और कृषि संगठनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, जिससे वे आधुनिक तकनीक और संसाधनों का उपयोग कर अपनी कृषि गतिविधियों को और प्रभावी बना सकेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों एवं किसान भाइयों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में किसान क्लब फैडरेशन के अध्यक्ष राम प्रकाश दौदेरिया सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनी जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत निदेशक जितेंद्र कुमार पांडेय कालपी सहकारी संघ के निदेशक रविंद्र सिंह परमार किसान उत्पादक संगठन के श्याम प्रताप सिंह विक्रम सिंह कुशवाहा जगपाल सिंह यादव दीपक वर्मा उपेंद्र सिंह अमीटा मनोज सिंह राठौर अनुरागिनी संस्था के लक्ष्मी प्रसाद राजपूत राहुल समाधियां राघवेंद्र सैनी बाबू राम प्रजापति आशा संस्थान की शकुंतला देवी ब्रह्म प्रकाश अवस्थी मुख्य रूप से उपस्थित थे

