*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना विभाग में किया गया योगाभ्यास, विभागीय अधिकारियों व कर्मयोगियों ने किया उत्साहपूर्वक प्रतिभाग
देहरादून-योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि यह एक सम्पूर्ण जीवन पद्धति है। योग को अपनाकर एक स्वस्थ, सुखी और संतुलित जीवन जिया जा सकता है।
उक्त प्रेरक उद्बोधन संयुक्त निदेशक डा नितिन उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना विभाग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया।

सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक डा नितिन उपाध्याय की अगुवाई में योग प्रशिक्षक अंकित द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास में विभागीय अधिकारियों, कर्मयोगियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
सूचना विभाग में योग प्रशिक्षक अंकित ने सूचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव, रवि बिजारनिया, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पान सिंह बिष्ट, रंजीत बुधियाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।