देहरादून -अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड मे मृदुभाषी मिलनसार राजीव महर्षि पर भरोसा जताते हुए प्रदेश स्तरीय मीडिया कमेटी का चीफ कोआर्डिनेटर बनाया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी विज्ञप्ति मे उतराखन्ड के लिए 18 सदस्यीय मीडिया कमेटी की घोषणा की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार राजीव महर्षि को चीफ कोआर्डिनेटर बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेन्द्र कुमार,सूर्यकांत धस्माना,मथुरा दत्त जोशी, अमरजीत सिंह, धीरेन्द्र प्रताप,गरिमा दसौनी सहित अन्य कांग्रसेजनो को शामिल किया गया है।