देहरादून -देहरादून के जिला प्रशासन के शीर्ष पदों पर पदस्थ दो महिला आईएएस अधिकारियों की सादगी का कायल निर्वाचन कार्य से जुडा हर कार्मिक आज उस समय हो गया,जब जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं सीडीओ सुश्री झरना कमठान ने भोजन के दौरान आकर लाइन मे लगकर भोजन लिया।

आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कार्मिकों के साथ लाईन में लगकर न केवल भोजन किया तथा प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको के अनुभवों एवं उनकी समस्याओं एवं सुझाव भी सुने।

