भाजपा नेता व दायित्वधारी कैलाश पंत आचार संहिता के दौरान भी कर रहे सरकारी संसाधन का प्रयोग/ भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे उतराखन्ड सरकार की गाडी से

National Uttarakhand

देहरादून- भाजपा नेता व दायित्वधारी कैलाश पंत आदर्श आचार संहिता के दौरान सरकारी संसाधन का उपयोग करते हुए सूर्यजागरण के कैमरे कैद हुए। भाजपा के प्रदेश कार्यालय मे उस टैक्सी से आए,जिस पर उतराखन्ड सरकार की प्लेट भी लगी हुई थी। आचार संहिता के उल्लंघन के इस मामले मे प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। यह यक्ष प्रश्न है।

उत्तराखंड मे पहले चक्र मे ही 19 अप्रैल को मतदान होना है। कल 20 मार्च से नामांकन भी प्रारंभ हो रहे हैं। परन्तु प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा के कुछ नेता अभी भी सरकारी संसाधन का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं।

आज 19 मार्च को अपराह्न 3.32 पर सूर्यजागरण प्रतिनिधि पर देहरादून के बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुचा। तो कार्यालय के गेट पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगी एक गाडी UK07 TB 9786 गाडी दिखाई दी।
सूर्यजागरण प्रतिनिधि को गाडी के स्टेयरिंग पर बैठे ड्राईवर ने पूछने पर बताया कि इस गाडी का प्रयोग दायित्वधारी कैलाश पंत द्वारा किया जा रहा है। यह गाडी टैक्सी की है,जिसका भुगतान सरकारी कोष से किया जाता है।

सूर्यजागरण प्रतिनिधि ने जब प्रदेश कार्यालय मे बैठे भाजपा नेताओं से चुनाव के दौरान सरकारी संसाधन के प्रयोग करने पर सवाल पूछा गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया।

 जिला प्रशासन द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत भेजने के लिए कोई वाट्सएप नम्बर जारी नहीं किया गया,इस कारण कैलाश पंत द्वारा सरकारी संसाधन का प्रयोग कर आचार संहिता का उलंघन किए जाने की विधिवत शिकायत नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *