वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर जोशी की बहुप्रतिभाशाली पुत्री राघवी जोशी ने पत्रकार समुदाय को किया गौरवान्वित/ बलूनी पब्लिक स्कूल मे राघवी का हुआ भव्य अभिनन्दन

National Uttarakhand

देहरादून-वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखर जोशी की बहुप्रतिभाशाली पुत्री राघवी जोशी ने पत्रकार समुदाय को गौरवान्वित किया है। देहरादून के सुप्रसिद्ध बलूनी पब्लिक स्कूल ने अपनी पूर्व छात्रा राघवी जोशी को आमंत्रित कर स्वागत व भव्य अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राघवी ने विपिन बलूनी जी, प्रिंसिपल पंकज नौटियाल और टीचर्स को प्रणाम करते हुए हजारों छात्रों को संबोधित किया।

नई दिल्ली से राघवी बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून पहुंची, जहा राघवी का स्वागत किया गया, हजारों बच्चो ने जोरदार करतल ध्वनि कर स्वागत किया। प्रिंसिपल ने याद ताजा की कि हर क्षेत्र में राघवी ने सफलता का झंडा लहराया। खेल में इंटर नेशनल 2 गोल्ड मेडल, कथक में मास्टर डिग्री, वक्ता के रूप में नेशनल और शिक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

राघवी ने वनस्थली विश्व विद्यालय जयपुर से बीटेक कर रोबेटिक इंजीनियर बन कर नाम रोशन किया, और नेशनल कंपनी में कैंपस सेक्शन को पेंडिंग कर सिविल सर्विस क्लियर करने के अपने लक्ष्य में आगे बढ़ी और दृष्टि सिविल सर्विस कोचिंग नई दिल्ली में महान लक्ष्य की ओर फिर बढ़ रही है,।
बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून अपने बच्चे की सफलता से गदगद है, और राघवी को आशिर्वाद देकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी, हमे पूर्ण विश्वास है,
इस अवसर पर राघवी के पिता चंद्रशेखर जोशी को विद्यालय प्रबंधन ने धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *