जालौन -करोडो रुपए कीमती कपड़े की दुकान अकेले हड़पने के इरादे से षड्यंत्रपूर्वक अपने पिता की हत्या करने के आरोपी राजेन्द्र अग्रवाल व उनके परिवार को अग्रवाल समाज से पत्र भेजकर बहिष्कृत करने की मांग की गई है। साथ ही अग्रवाल समाज से प्रतिनिधिमंडल से सभी तथ्यों के जांच का भी अनुरोध किया गया है।
सूर्यजागरण के सम्पादकीय विभाग को अग्रवाल समाज, जालौन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल को प्रेषित पत्र की प्रति उपलब्ध कराई गई है। इस प्रति के आधार पर आमजन को जानकारी उपलब्ध कराते हुए सूर्यजागरण द्वारा अपने कर्तव्य का निर्बहन किया जा रहा है। पत्र के अनुसार विवरण निम्नवत है –
A-अग्रवाल समाज बुजुर्गों पर अत्याचार,कूटरचना, अपराधिक कृत्यों का सदैव किया जाता है मुखर विरोध:-
जालौन के अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि अग्रवाल समाज द्वारा उच्च मूल्यों व सिद्धांतों को सर्वोच्च वरीयता दी जाती रही है। अग्रवाल समाज बुजुर्गों पर अत्याचार,छल कपट,कूट रचना, अपराधिक कृत्यों का सदैव मुखरता से विरोध करता रहा है।
B-अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल से सभी तथ्यों पर जांच की मांग :-
स्व श्री दामोदर दास अग्रवाल जी जालौन क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक रहे हैं। पत्र मे उनके पुत्र सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री व अन्य को भेजी गई शिकायत में उल्लिखित तथ्यों की प्रतिनिधिमंडल द्वारा जांच की मांग की गई है।
C- प्रतिनिधिमंडल की जांच का निष्कर्ष आने तक समाज से किया जाए बहिष्कृत :-
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष को भेजे गए पत्र मे मांग की गई है कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा सभी तथ्यों की जांच का निष्कर्ष आने तक राजेन्द्र अग्रवाल व उनके परिवार को अग्रवाल समाज से बहिष्कृत किया जाए और राजेन्द्र व उनके परिजनों को समाज के किसी व्यक्ति के समारोह मे बुलाने पर रोक लगाई जाए।
D- अग्रवाल समाज की वृहद बैठक बुलाकर अपनी बात रखने का दिया जाए अवसर -सुरेन्द्र अग्रवाल :-
पत्र मे मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजने वाले सुरेन्द्र अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष से मांग की है कि अग्रवाल समाज की वृहद बैठक बुलाकर उन्हें तथ्यों के साथ अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करें।