उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डा प्रवीण सिंह जादौन ने इटावा मे सी ग्रेड बूथों को बी व ए मे परिवर्तित करने की कार्ययोजना पर की चर्चा

National Uttarakhand

इटावा (उत्तर प्रदेश)-
जनपद इटावा के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर सहकारिता महासम्मेलन व सी-ग्रेड के बूथ को बी व ए ग्रेड में करने की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन उपस्थित रहे।

डॉ प्रवीण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार 400 पर के लक्ष्य को प्राप्त करेगी, उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सहकारी जनों से सहकारिता महासम्मेलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आवाहन किया साथ ही सी-ग्रेड के बूथ को बी व ए ग्रेड में परिवर्तित करने
के कार्ययोजना पर चर्चा की।

सी ग्रेड के पोलिंग बूथ पर सहकारी समितियां के पदाधिकारी को प्रभारी के रूप में नियुक्त किया,उन्होंने सभी सहकारी बंधुओ को नमो एप्लीकेशन के विषय में बताया व सभी सहकारी बंधुओ के फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड भी कराई।

विशिष्ट अतिथि जिला केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि इटावा के सभापति अभिनव दीक्षित ने सहकारिता महासम्मेलन के लिए जनपद की रूपरेखा तैयार की ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोविंद शर्मा ने की। । बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक धर्मेन्द्र दुबे व रविन्द्र गुप्ता, डायरेक्टर केंद्रीय उपभोक्ता नरेंद्र बरुआ, सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आशुतोष अग्निहोत्री, सहकार प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री दीप नारायण शुक्ला, पैक्स के जिला संयोजक डॉ योगेश मोदी, सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष संजीव पांडे, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती राधा, क्रय विक्रय समिति एवं जनपद की समस्त बी पेक्स समितियों के अध्यक्ष तथा संचालक गण, सहकारी संघों के अध्यक्ष व संचालक बंधु भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *