जगदीश्वर चौहान की अध्यक्षता मे सम्पन्न भारतीय किसान संघ,विकास नगर की बैठक मे सदस्यता सहित अन्य मुद्दों पर हुआ गहन मंथन -सुरेन्द्र नाथ भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार

National Uttarakhand

देहरादून -भारतीय किसान संघ उत्तराखण्ड के प्रवक्ता , वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ भट्ट ने द्वारा अवगत कराया गया कि देहरादून के ब्लॉक विकास नगर की एक बैठक जगदीश्वर चौहान जी की अध्यक्षता में “जय श्री किसान स्वायत सहकारिता भवन” रुद्रपुर चौक पर सम्पन्न हुई।

बैठक में विशेष रूप से किसान संघ की सदस्यता को लेकर विचार विमर्श एवम समीक्षा की गई तथा 15 फरबरी तक जितनी भी सदस्यता हुई ,उसकी धन राशि जमा करवा दी जाए श।साथ ही यथा शीघ्र ग्राम समितियों का गठन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए । विकास खण्ड समिति के गठन हेतु वर्तमान माह का अंतिम सप्ताह सर्व सम्मति से तय किया गया।

तत्पश्चात् ही बैठक में उठाई गई किसानों की विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार को ज्ञापन प्रेषित किए जाने हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी से डॉक्टर संजय राठी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।Dr राठी जी द्वारा बैठक में फसलों में लगने वाले रोगों के बचाओ हेतु तथा जैविक ऊर्वरकों की महत्व पूर्ण जानकारी दी गई,सभी किसानों द्वारा Dr राठी जी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया। बैठक का संचालन राजेन्द्र धीमान जी द्वारा किया गया। बैठक में सर्व श्री शेर सिंह जी, आनन्द सिंह तोमर,ज्ञानसिंह पंवार,नरेश राठौर,उदय सिंह,राजेंद्र सिंह,रघुवीर तोमर सहित क्षेत्र के अन्य किसान उपस्थित रहे।
(नरेश चन्द्र नौटियाल पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष/प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय किसान संघ उत्तराखण्ड देहरादून)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *