*दंगाइयों, उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड मे नहीं है कोई स्थान – मुख्यमंत्री
*मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान मे आयोजित जनसभा मे किया बडा ऐलान
देहरादून -मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपद्रवियों व दंगाइयों को कडा संदेश देते हुए घोषणा की है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा मे जो भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई है,उस पर पुलिस थाना व अन्य संस्थान खोले जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि हल्द्वानी के बनफूलपुरा मे नगर निगम के विशाल भू भाग पर अब्दुल मलिक नामक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर लिया था। इस जगह को मलिक के बगीचे के नाम से जाना जाता है।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान मे जनसभा मे कडे शब्दों मे कहा कि देवभूमि की शांति से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड मे कोई स्थान नहीं है।

