विधानसभा मे प्रवेश के दौरान फिर हुई मीडिया से बदसलूकी/ली गई पुलिसिया तलाशी/महिला पत्रकारों केहैन्डबैग की भी की गई जांच

National Uttarakhand

देहरादून -विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा परिसर मे प्रवेश के दौरान पासधारक मीडियाकर्मियों को पुलिसिया तलाशी लेकर दुर्व्यवहार किया गया। इस क्रम मे महिला पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया। उनके हैन्ड बैग की भी जांच की गई। जबकि विधायकगणों के वाहन मे साथ बैठे कई कई लोगों को बगैर पास के प्रवेश दे दिया गया।

विधानसभा सत्र के दौरान केवल उन्ही पत्रकारों को विधानसभा परिसर मे प्रवेश दिया जाता है, जिन्हें विधानसभा के सुरक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित पास निर्गत किया जाता है।सत्र मे प्रतिभाग करने के लिए उन्ही पत्रकारों को विधानसभा का पास निर्गत किया जाता है जो सूचना विभाग के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण व जिम्मेदार पत्रकार होते हैं।

इस तथ्य के बावजूद विधानसभा परिसर मे प्रवेश के दौरान पत्रकारों की पुलिसिया तलाशी लेकर अपमानित करना अत्यंत आपत्तिजनक है। इसी तरह पासधारक महिला मीडियाकर्मियों के हैंड बैग की भी गहन जांच की गई।

जबकि विधायकगणो को मय वाहन के प्रवेश दिया जा रहा है। विधायकगणो के साथ उनके वाहन मे बैठे लोगों की तलाशी लेना या पास चैक करना तो दूर उनका नाम तक नहीं पूछा जाता है।

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल व महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रचना गर्ग ने इस दुर्व्यवहार की घोर निन्दा करते हुए विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खंडूड़ी जी से मांग की है कि पत्रकारों व महिला पत्रकारों के साथ प्रवेश के दौरान किए जा रहे दुर्व्यवहार पर तुरंत रोक लगाई जाए।


A-विधानसभा मे बडी लापरवाही आई सामने/मैनहोल का भाग खुला रहने से दुर्घटना की संभावना/विधानसभा के जिम्मेदार अधिकारी बेखबर :-

विधानसभा मे एक बडी लापरवाही सामने आई है। विधानसभा परिसर मे पत्रकारों के लिए लंच व्यवस्था के रास्ते मे मैनहोल का एक बडा भाग खुला है। जिससे विधानसभा के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह बेखबर हैं। पत्रकारों की लंच व्यवस्था के पंडाल के पास मैनहोल का एक बडा भाग खुला होने से लंच के लिए जाते समय पत्रकार इससे दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकते है। इस सम्बन्ध मे वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी दीप चन्द्र को अवगत करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *