देहरादून -उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति की बैठक समिति के प्रदेश का०चैयरमैन डॉ सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
*बैठक में निम्नानुसार अनेक प्रस्ताव पारित किये गये :-
१-बैठक में सभी पदाधिकारियों का वर्ष 2024 के शुभागमन पर,लोहड़ी और मकरसंक्रांति पर्व सहित सभी पर्वों की बधाइयां देते हुए स्वागत किया गया।
2- वर्तमान समय में बढ़ती शीत लहर को देखते हुए सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने अपने वाहनों में कुछ गर्म कंबल, गर्म वस्त्र आदि अपने साथ रखें और शाम या रात में ठंड से सिकुड़ते हुए जो भी मिलें उन्हें बिना किसी प्रचार या फोटो के तत्काल गर्म कंबल या गर्म वस्त्र देने का कष्ट करें।
3- आगामी 17 फरवरी 24 को देहरादून में उत्तरांचल अपराध निरोधक समिति द्वारा एक बड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया जाये, जिसमें मुख्यमंत्री/मंत्री जो को मुख्य अतिथि तथा पुलिस महानिदेशक एवं जेल के शीर्ष अधिकारियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उल्लेखनीय एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों तथा जिला कारागार के अधिकारियों का सम्मान किया जाये।
4- इस सम्मान समारोह के आयोजन के लिए सभी अतिथियों को आमंत्रित करने हेतु भेंट की जाये तथा सम्मान हेतु पुलिस कर्मियों तथा जेल अधिकारियों के नाम आमंत्रित करने की कार्यवाही की जाये।
5- पूर्व वर्षों की ही भांति राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला कारागार देहरादून में बंदी भाई-बहनों को फल वितरण के साथ साथ उन्हें अपराध मुक्त जीवन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
6- बैठक में उपस्थित श्रीमती श्वेता राय तलवार ने आश्वस्त किया कि जिला कारागार देहरादून में बंद महिला बंदियों की रिहाई के समय अर्थदंड तथा अन्य सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
7- बैठक में योग्यता,चरित्र एवं व्यवहार के आधार पर प्रत्येक पदाधिकारी को कम से कम दस आजीवन सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया।
8- बैठक में एक गरीब कन्या के साथ हुए अन्याय के कारण उनके दो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था पर भी सकारात्मक विचार किया गया।
9- बैठक के अंत में समिति के पदाधिकारी मोती कुमार दीवान की धर्मपत्नी निर्मला दीवान की दि० 5 जनवरी 24 को हुई आकस्मिक मृत्यु के कारण दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा शोक प्रस्ताव पारित किया गया।
10- अंत में सभी के धन्यवाद के साथ बैठक सम्पन्न की घोषणा की गयी। बैठक में समिति के प्रदेश चैयरमेन डा० सतीश अग्रवाल, प्रदेश महासचिव योगेश अग्रवाल, जिला सचिव स० गुरजीत सिंह, अन्य पदाधिकारियों में सोमप्रकाश शर्मा,श्वेता राय तलवार, प्रमोद शर्मा (एडवोकेट) विकास कुमार, शुभम् शर्मा (रुड़की) आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी योगेश अग्रवाल प्रदेश महासचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई