देहरादून- आज देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव डॉ. वी डी शर्मा द्वारा देहरादून इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय भट्ट, संपादक, नारायण स्वर, साप्ताहिक की असमायिक मृत्यु पर उनकी आश्रिता धर्मपत्नी श्रीमती रूपसी बड़ौला को उनके निवास स्थान पर जाकर आर्थिक सहायता के रूप में पच्चीस हजार रुपए का चैक सौंपा ।

श्री शर्मा ने यह भी भरोसा दिलाया कि जो यथासंभव सहायता बन पड़ेगी, देवभूमि यूनियन करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष एस एन उपाध्याय, गोपाल सिंघल, शशिकांत मिश्रा एवम दीपक गुलाटी उपस्थित थे ।

