देहरादून -आईडीबीआई बैंक जब से एलआईसी के नियंत्रण मे जाने के बाद से बैंक में एलआईसी निवेशको से दुर्व्यवहार की शिकायते आने लगी है। इन शिकायतों पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही किए जाने के बजाय अनुचित संरक्षण देकर एलआईसी मे निवेश को हतोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले मे रीजनल हैड शालिनी अरुण शर्मा द्वारा दुर्व्यवहार की आरोपी आईडीबीआई बैंक तपोवन रोड शाखा की प्रबंधक पल्लवी जोशी पर कार्रवाई करने के स्थान पर अनुचित दिए जाने पर एलआईसी से निवेश विद ड्रा करने के सम्बन्ध मे लिखित पत्र भेजा गया है।
प्राप्व विवरण के अनुसार आईडीबीआई बैंक की तपोवन रोड, देहरादून स्थित शाखा मे शाखा प्रबंधक पल्लवी जोशी द्वारा माह नवंबर मे बैंक के खाताधारक व एलआईसी निवेशक के साथ शाखा में दुर्व्यवहार किया गया, तंदुरुस्त फोन कर अपमानित किया गया।
जिस पर एलआईसी निवेशक ने आईडीबीआई बैंक के रीजनल हैड कार्यालय मे लिखित शिकायत दी गई। जिस पर बैठ मे मौजूद वरिष्ठ अधिकारी शोएब खान ने शिकायत पर जांच कर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
परन्तु लिखित शिकायत को बीस दिन होने के बावजूद रीजनल हैड शालिनी अरुण शर्मा ने दुर्व्यवहार के शिकार एलआईसी निवेशक को कोई न्याय नहीं दिया,न ही कोई ठोस कार्रवाई की। दुर्व्यवहार की आरोपी पल्लवी जोशी को रीजनल हैड शालिनी अरुण शर्मा द्वारा अनुचित संरक्षण दिए जाने से आहत होकर एलआईसी निवेशक ने आईडीबीआई बैंक के माध्यम से एलआईसी मे किए गए निवेश को विद ड्रा करने के सम्बन्ध मे लिखित पत्र लिखा है।

