
देहरादून -उत्तराखन्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का “संगमन” सामाजिक संस्था का उद्देश्य अत्यंत सराहनीय है,इस हेतु सदैव सकारात्मक सहयोग दूंगा।
यह कथन हैं उत्तराखंड के शीर्षस्थ पत्रकारों मे शुमार किए जाने वाले विश्वजीत सिंह नेगी जी का। ज्ञातव्य है कि श्री नेगी “स्टेट प्रैस क्लब” के संस्थापक अध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री एव गढ़वाल व कुमाऊ से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक “गढवाल की माटी” के सम्पादक हैं।
सचिवालय स्थित मीडिया सेन्टर मे आज “संगमन” संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने श्री नेगी से भेंटकर संस्था के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी।
श्री नेगी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां की पावन भूमि के कण कण मे देवी देवताओं का वास है, हम सभी आपस मे मिलकर समन्वय से कार्य करें तो निसंदेह हमारा उतराखन्ड सर्वश्रेष्ठ राज्य बनेगा।
संगमन के प्रतिनिधिमंडल मे संयोजक, सदस्य बिजेंद्र यादव, सदस्य रोहित गुप्ता, सदस्य स्वप्निल सिन्हा, सर्वेश्वर प्रसाद लखेडा, प्रमोद बेलवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संजय झा एवं रुद्रपुर के वरिष्ठ पत्रकारो की विशिष्ट उपस्थित रही।

